- स्कूल परिसर में अपने माता-पिता को खेलते हुए देखकर रोमांचित हुए बच्चे
गंगापुर सिटी। स्थानीय क्रिएटिव पब्लिक स्कूल की न्यू साइट पर आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम में अभिभावकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतिदिन सैकड़ों अभिभावक अपने बच्चों के उज्ज्वल और सफल भविष्य के सपने को साकार करने के लिए इस लोकप्रिय कार्यक्रम में आकर स्कूल के शिक्षकों के साथ परस्पर संवाद स्थापित कर बच्चों के सर्वांगिण विकास की योजना बना रहे हैं।
स्कूल के उप प्रधानाचार्य आशीष जैन ने बताया कि चाय पर चर्चा कार्यक्रम को शुरू करने का उद्देश्य स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों की शैक्षणिक व अन्य प्रगति के बारे में उनके माता-पिता को जानकारी देकर उन्हें उनके विकास के लिए आवश्यक सुझाव देना है। उन्होंने बताया कि एक अभिभावक और शिक्षक की संयुक्त बैठक से माता-पिता को उन क्षेत्रों में संवाद करने के लिए विशिष्ठ विचार देने के लिए माता-पिता और शिक्षक योजनाबद्ध तरीके से प्रयास कर योजना तैयार कर रहे हैं, जिससे भविष्य में वे बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर सकें। कार्यक्रम संयोजक पूनम सारस्वत ने बताया कि वैसे तो विद्यालय में प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को नियमित रूप से अभिभावक व शिक्षकों की बैठक का आयोजन किया जाता है, जिसमें बच्चों के शैक्षणिक विकास पर चर्चा की जाती है। चाय पर चर्चा कार्यक्रम भी उसी का एक भाग है।
इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों के माता-पिता के लिए मजेदार गतिविधियां और खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है, जिससे बच्चे अपने माता-पिता को बच्चों की तरह खेलते देख खुश हो सकें। क्रिएटिव ग्रुप ऑफ एज्युकेशन के प्रशासक डॉ. दीपक राज ने कहा कि बच्चों के शैक्षणिक, शारारिक, मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए शिक्षक व अभिभावकों के मध्य समन्वय और संवाद बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बच्चों के विकास में जितना महत्व शिक्षकों का रहता है उतना ही अभिभावकों का भी है। अभिभावक के पास उनका बच्चा स्कूल से ज्यादा रहता है। ऐसे में उनका दायित्व ओर बढ़ जाता है।
प्रशासक दीपक राज ने कहा कि चाय पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों से मिलने वाले सकारात्मक सुझावों के आधार पर विद्यालय प्रशासन भी बच्चों के बेहतर विकास के लिए योजनाएं तैयार कर सकेगा।
बच्चों के उज्ज्वल एवं सफलतम भविष्य के लिए अभिभावक व शिक्षक, दो मुख्य स्तंभ