महापुरुषों के नाम सजी डेढ़ दर्जन से अधिक स्टॉलें
नादौती। यहां राजीव गांधी महाविद्यालय परिसर में आयोजित बाल मेले में राजीव गांधी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रद्युम्न सिंह व प्राचार्य डॉ. खुशीराम मीना ने मां सरस्वती व नेहरू जी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
महाविद्यालय परिसर में चाचा नेहरू जी के नाम से समोसा की स्टॉल, लक्ष्मीबाई स्टॉल पर आलू टिकिया, गांधीजी स्टॉल पर मोमोज, सुभाष चंद बोस स्टॉल पर टिकिया, भगत सिंह स्टॉल पर चाऊमीन आदि महापुरुषों के नाम पर डेढ़ दर्जन से अधिक चाट-खौमचे आदि व्यंजनों की स्टॉल सजाकर बच्चों ने अपनी सामग्री की बिक्री की। शुरू से लेकर अंत तक सबसे अधिक भीड़ लक्ष्मी बाई स्टॉल पर रही।
इस मौके पर महाविद्यालय के निदेशक डॉ. सिंह ने बाल मेले के उद्देश्यों को समझाते हुए जीवन में आत्म निर्भर बनने के गुर साझा किये। उन्होंने पाक कला के दौरान स्वच्छता पर जोर देते हुए व्यंजन बनाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। खाना बनाने व खाना खाने से पूर्व साबुन से हाथ धोने के लिये कहा। साथ ही साफ-सफाई के अभाव में स्वास्थ पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया।
मेले के प्रभारी व पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार व उपप्राचार्य अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि मेले में सबसे अधिक मुनाफा कमाने वालों में छात्र वर्ग में विशाल चेतीवाल, नवनीत शर्मा, नीतेश व छात्रा वर्ग में रूचि राजपूत, अनन्या मीना, लता बैरवा का गु्रप अव्वल रहा।
कार्यक्रम में व्याख्याता बत्तीलाल मीना, हिम्मत सिंह, जगदीश कोली, शेर सिंह, लक्ष्मण सिंह, मनीष गुप्ता, मनीष सैन, राधेश्याम सांवरिया, राजेश आदि ने विचार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को आत्म निर्भर बनने की दिशा में परिश्रम, निष्ठा व ईमानदारी आदि गुणों की जानकारी दी।
बाल मेले में लिया छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग