संविधान दिवस मनाया हर्षोल्लास के साथ 


गंगापुर सिटी। उपखण्ड क्षेत्र गंगापुर सिटी एवं वजीरपुर के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों में हमारा संविधान हमारी पहचान दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 
इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य देवीलाल मीना ने विवेकानंद संस्कार स्कूल, क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज, क्रिएटिव स्कूल, अग्रवाल कन्या महाविद्यालय, अग्रवाल टीटी कॉलेज, भगवती टीटी कॉलेज, अरिहंत उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर, गुलकन्दी देवी माध्यमिक विद्या मंदिर, ग्लोबल एकेडमी, डीएस साइंस एकेडमी में न्यायिक अधिकारी सुमन मीना एवं पलास मीना ने संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इससे पहले निदेशक उमेश शर्मा, प्रधानाचार्य अशोक शर्मा आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। शहर के सभी विद्यालयों में देश के संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित एवं आत्मार्पित करने का संकल्प लिया।