आचार्य सुकुमालनंदी महाराज ने किया मंगल प्रवेश 

गंगापुर सिटी। आचार्य सुकुमालनदी गुरुदेव संध का सोमवार को 10 बजे  शहर में मंगल प्रवेश हुआ। समाज सेवक राजकुमार जैन ने बताया कि दिगम्बर जैन समाज की ओर से ईदगाह मोड पर आचार्य गुरुदेव के संघ की गाजे-बाजे के साथ आगवानी की गई। आगवानी के साथ ही आचार्य सुकुमालनदी महाराज की चरण पक्षशाल एवं आरती करके आचार्य सुकुमालनदी महाराज से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर नेमीचन्द जैन, महेन्द्र जैन, राजकुमार जैन, प्रेमदेवी जैन, संतरा देवी जैन, विनोद देवी जैन, अलका जैन, अनिता जैन, डॉ. मनोज जैन, अंजना जैन आदि कई समाज के लोगों ने धर्म लाभ लेकर गुरुदेव के जयकारे लगाए।