- दो सब सेन्टर, दो पीएचसी एवं एक सीएचसी का औचक निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएं
- ड्यूटी समय यूनीफार्म में उपस्थित रहने के दिये निर्देश, आशाओं की आवासीय प्रशिक्षण का लिया जायजा
करौली। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की जनसमुदाय तक पहुंच की स्थिति जांच हेतु सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने जिले के सब सेन्टर सुन्दरपुरा व मिल्कीपुरा, पीएचसी ढिंढोरा व यूपीएचसी परशुराम कॉलोनी सहित सीएचसी सूरौठ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जायजा लिया एवं कमियों को सुधार के निर्देश प्रदान किये।
उन्होंने सुन्दरपुर सब सेन्टर का निरीक्षण कर एएनएम से सर्वे रिपोर्ट एंव आरसीएच रजिस्टर की जानकारी जुटाई, जहां एएनएम हेमलता के अनुपस्थित पाई गई एवं आरसीएच रजिस्टर खाली पाये जाने पर आरसीएच रजिस्टर सहित सीएमएचओ कार्यालय भिजवाने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने शहरी पीएचसी परशुराम कॉलोनी का निरीक्षण कर उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया जहां उपस्थित कार्मिकों से परिवार कल्याण व एसीएफ सर्वे, टीकाकरण एवं एएनसी की जानकारी लेते हुए एएनएम से उनकी कार्यस्थिति के परीक्षण के लिए वीपी, एचबी, गर्भवती महिलाओं की एनीमिक पहचान के संबंध में जानकारी ली, जिस पर उन्हें संबंधित जानकारी के अभाव पर नाराजगी जताते हुए उन्हें एएनएम कार्य की जानकारी प्रदान कर अपने निजी ज्ञान के लिए विभाग की योजनाओं एवं जानकारी परक आईईसी को पढ़कर सीखने की सलाह दी। उन्होंने पीएचसी ढिंढारा पहुंचकर वहां उपस्थित कार्मिकों की जानकारी जुटाई, जिस पर एक कार्मिक ट्यूर दिखाकर अनुपस्थित पाया गया। उन्होंने दवा स्टोर, उपस्थिति पंजिका, एमपी, रिकार्ड रजिस्टर का देखकर अंतरा इंजेक्शन, महिला नसबंदी सहित ब्लड जांच स्लाईड बढ़ाने के निर्देश प्रभारी को प्रदान किये। उन्होंने मिल्कीपुरा सब सेन्टर का निरीक्षण कर सीएचसी सूरौठ में महिला नसबंदी शिविर का जायजा लिया, जहां शिविर की व्यवस्थाऐं संतोषजनक पाई गई। उन्होंने नसबंदी लाभार्थी महिलाओं से उनकी स्थिति की जानकारी लेते हुए शिविर में नसबंदी के लिए रजिस्टर्ड महिलाओं से उन्हें परेशानी की बात पूछी, जिस पर महिलाओं ने संतोषजनक व्यवहार व व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इसी दौरान उन्होंने हिण्डौन में नव चयनित आशाओं के आवासीय प्रशिक्षण का जायजा लेकर आशाओं को कार्य संबंधी प्रशिक्षण की जानकारी जुटाई एवं असुविधाओं पर उन्हें अवगत कराने की बात कही। प्रशिक्षण में क्लास लेते हुए उन्होंने कहा कि विभागीय सेवाओं की प्रदानता मे आशाओं का महत्वपूर्ण स्थान है, आशाऐं प्रशिक्षण में कार्य स्थिति व कार्य योजना के बेहत्तर तरीके से सीखें। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीशचंद मीना रहे, जिन्होंने परिवार कल्याण प्रदायगी बढ़ाने के लिए संस्था प्रभारियों को निर्देशत किया एवं आईईसी समन्वयक लखनसिंह लोधा ने संस्थाओं पर आईईसी सामग्री प्रदर्शन की स्थिति देखी एवं जिलास्तर से भिजवायी गई आईईसी प्रदर्शन किये जाने की बात कही।