हेलमेट बोझ नहीं, जीवन रक्षा कवच है- हरजी लाल यादव 

 



विद्यार्थियों को दी थानाधिकारी ने नए मोटर अधिनियम की जानकारी 
गंगापुर सिटी। क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में यातायात जागरूकता अभियान के तहत थानधिकारी हरजी लाल यादव ने विद्याथर््िायों को नए मोटर वाहन अधिनियम की जानकारी देते हुए कहा कि दुपहिया वाहन चालकों को लिए हेलमेट बोझ नहीं अपितु वाहन चालक के लिए रक्षा कवच है। 
उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से वाहन का प्रयोग करना चाहिए, जिससे सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों की थोड़ी सी लापरवाही यात्रियों के जीवन को संकट में डाल सकती है। उन्होंने कहा कि नाबालिग बच्चों को किसी भी प्रकार के मोटर वाहन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। संशोधित अधिनियम के तहत नाबालिग के वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन मालिक और अभिभावक से 25 हजार रुपए जुर्माने के साथ 3 साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि अब हेलमेट नहीं पहनने पर एक हजार रुपए का जुर्माना एवं 3 माह के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निलम्बित करने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि दुपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी मिलने पर, सीट बेल्ट नहीं बांधने पर, वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने पर, शराब पीकर चलाने पर सख्त सजा व जुर्माने का प्रावधान किया है। 
क्रिएटिव विद्यार्थियों  ने थानाधिकारी से यातायात नियमों को लेकर कई सवाल पूछे, जिनका थानाधिकारी हरजी लाल ने शंका समाधान करते हुए जवाब दिए। 
इस अवसर पर क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के प्रशासनिक निदेशक महेन्द्र कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक करने के लिए कोतवाली थानाधिकारी हरजी लाल यादव का आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।